Upload

Teacher Student Jokes in Hindi

jokes for fun

by

Teacher Student Jokes in Hindi

टीचर : तुम परिंदो के बारे में सब जानते हो ??

संजू : हाँ

टीचर : अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता ??

संजू : मरा हुआ परिंदा 😤😤😆😆

भाग पागल कहीं का 😂😂😂😂

टीचर – संजू यमुना नदी कहॉं बहती है ?

संजू – जमीन पर

टीचर – नक्शे में बताओं कहॉं बहती है ?😡😡

संजू – नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा 😂 😂 😂 😂 😂

मास्टर जी : अगर पृथ्वी के अंदर LAVA है तो बाहर क्या है ?

संजू : मास्टर जी बाहर ओप्पो और VIVO है

घोर सन्नाटा 😂 😂 😂 😂 😂

टीचर:- एक तरफ पैसा,

दुसरी तरफ अक्कल, क्या चुनोगे ?

विद्यार्थीः पैसा.

टीचर:- गलत, मै अक्कल चुनती

विद्यार्थीः- आप सही कह रही हो मेडम,

जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है ……………

दे थप्पड़ दे थप्पड़ 😀 😛

इंजीनियरिंग के स्टूडेन्ट – Sir, हमने कॉलेज में एक ऐसी चीज बनाई है…जिसकी सहायता से आप दीवार के आर-पार देख सकते हैं…

सर (खुश होते हुए) – वाह ! क्या बात है…क्या चीज है वह 😊😊?

स्टुडेन्ट – छेद…😂😂😂😂😂

सर – दे थप्पड़… दे थप्पड़…

टीचर : मैं 2 वाक्य दूंगा आपको उसमें अंतर बताना है

1. उसने बर्तन धोये

2. उसे बर्तन धोने पड़े

संजू : पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है और दुसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है। टीचर अभी तक बेहोश है।😂 😃 😃 😂

टीचर : मैं जो पूछूँ उसका जवाब फटाफट देना

संजू : जी सर,

टीचर : भारत की राजधानी बताओ?

संजू : फटाफट

टीचर अभी तक संजू को पीट रहा है😜😜😜😜

अध्यापक -छात्र से -बताओ तुम इतिहास पुरूष में सब से ज्यादा किससे नफरत करते हो ?

बच्चा : राजा राम मोहन राय से

अध्यापक – क्यू ??

बच्चा – उसी नें बाल विवाह बँद करवाया था वरना आज हम भी बीवी बच्चे वाले होते !😂😂😂😆😆😆

टीचर : भारत से विदेश जाने वाली पहली महिला कौन थी?

चंटू : सीता, श्रीलंका गई थी.

टीचर अभी भी बेहोश है.😱

टीचर: नालायक पढ़ ले कभी तुने अपनी कोई बुक खोल के देखी है?😒

संजू : हाँ मैं रोज़ खोलता हूँ एक बुक!

टीचर : कौन सी?

संजू : फेसबुक 😂😜

मामा – बेटा स्कूल से कब आये

बच्चा – अभी आया मामा

मामा – अच्छा बेटा

मास्टर को अंग्रेजी में क्या कहते हैं

बच्चा – GST

मामा – अबे पागल है क्या

बच्चा – अरे GST मतलब

**Government School Teacher**

टीचर (स्टूडेंट से) : सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?

स्टूडेंट : फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है😜😝😂

टीचर : वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो ‘वसंत ने मुझे मुक्का मारा’

संजू : वसन्तपंचमी 😂😂😂😂😂 ….[more jokes]

0 Comments

No Comments Yet!

You can be first to comment this post!

Leave a Comment

Only registered users can upload, please sign up here!
Please make sure that you have installed the Profile Builder plugin.